"पहला सबक, पहला पाठ, पिता ने हमें सिखाया,
जीवन का सच्चा अर्थ, हर कदम पर हमें बताया।"
"पिता का एहसान, कभी नहीं चुका सकते,
उनके बिना हम, कभी आगे नहीं बढ़ सकते।"
"पिता को नमन, उनकी ममता का कोई मोल नहीं,
उनके बिना, जीवन में कोई रंग नहीं।"
"पिता की ऊँगली थामकर चलना सीखा,
उनकी राह पर चलकर हमने जीवन जीना सीखा।"